कानपुर । अटेवा कानपुर ने प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर अटेवा जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में सभी विभागों के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर इसके समर्थन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोविन्द नगर विधान सभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन दिया गया, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ ही इस मुददे पर माननीय मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता करूँगा और आगे विधानसभा सत्र में आपकी मांग को निश्चित रूप से उठाऊँगा । इसके बाद आर्य नगर विधानसभा के विधायक मा0 अमिताभ बाजपेई को ज्ञापन दिया गया जिन्होंने इस मुद्दे का पूर्ण समर्थन करते हुए शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से पत्राचार करने का आश्वासन दिया एवं हर उचित फोरम पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाने हेतु आश्वस्त किया । इसके बाद लोकसभा कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी एवं अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से मुलाकात की गयी,जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर मा0 प्रधानमंत्री जी को पत्र भी लिखूंगा एवं लोकसभा में आपकी मांग को जोकि पूरी तरह से न्यायोचित है, उठाऊँगा भी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव, महामंत्री सुनील बाजपेई, यतीन्द्र शर्मा, अतुल मिश्रा. अभिषेक पासी, मनोज शिव कुमार, दिनेश यादव, अनुज, ज्ञान प्रकाश, विनय. अशोक आर्या, कल्याणशरण मिश्रा, विकास, भरत दीक्षित, आकाश बाजपेई, चन्द्रशेखर आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply