कानपुर । समाजवादी पार्टी और नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने एक बड़ा बयान जारी किया उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देश व प्रदेश आर्थिक तंगी के हालातों से जूझ रहा है। व्यापार में भी कमी आई है । जिससे राजस्व कम एकत्र हुआ है ।
आर्थिक तंगी के चलते कई विकास की परियोजनाए एवं जनहित कारी कार्य भी अटके हुए है । यहां तक की इस वित्तीय वर्ष में विधायकों को मिलने वाली क्षेत्र विकास निधि भी नहीं मिली ।
ऐसे में कानपुर नगर में वरिष्ठ अधिकारियों के बंगलो की सजावट में लाखों रुपये खर्च करना कतई उचित नहीं है । कमिश्नर कानपुर के आवास पर कमरे तोड़ कर निर्माण,पुराने लाईटों की जगह नयी महंगी इम्पोर्टेड लाईटे,मेरठ के हार्टिकल्चर स्पेशलिस्ट से गार्डन डेवलपमेंट का कार्य हो रहा है । के.डी.ए. उपाध्यक्ष के बंगले में भी महंगे पर्दे सहित, लाखों का डेकोरेशन कार्य हो रहा हैं । के.डी.ए. के अपर सचिव सहित अन्य अधिकारियों के बंगले में भी अतिरिक्त धन खर्च किया जा रहा है ।
1 वर्ष पूर्व भी के.डी.ए.वी.सी.के बंगले में 52 लाख के कार्य कराये गये थे। अब तक अनुमान के मुताबिक 40 लाख रूपये की फाईलें पास हो चुकी है, एवं अन्य फाईलें प्रक्रिया धीन है।कोरोनाकाल के इस दौर में धन की बर्बादी के मुद्दे पर मैं आपसे जांच कराये जाने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कराये जाने की मांग करता हूँ ।
Leave a Reply