कानपुर । अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री से चुनाव पूर्व किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादे को पूरा करते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि रू 1000000 करने की मांग की ।अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण बार एसोसिएशन गेट से योगी जी वादा पूरा करो,कल्याण निधि 1000000 करो ।
लोक कल्याण संकल्प पत्र का वादा पूरा करो,अधिवक्ता कल्याण निधि 1000000 करो, आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुचे । वहां पर बोलते हुए संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि हम लोग अधिवक्ता कल्याण निधि को बढ़ाए जाने के लिए वर्षों से संघर्षरत हैं संघर्ष के दौरान विधानसभा चुनाव से पूर्व लोक कल्याण संकल्प पत्र के माध्यम से वादा किया गया था । कि सरकार आने पर अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि बढ़ाकर 500000 करेंगे । समय के साथ कार्यकाल पूरे होने वाला है किंतु अभी तक़ कल्याण निधि राशि जस की तस है । रुपए के अवमूल्यन और बढ़ी महंगाई को देखते हुए हमारी सरकार से मांग है कि अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए वादे को निभाते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि रू 125000 को बढ़ाकर 1000000 किया जाए । अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि दसियों वर्षों से हमारी कल्याण निधि बढ़ाने की मांग को बादानुसार हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए रु 1000000 की जाए । इसी मध्य एस डी एम( न्याय )यशवंत राव ने आकर ज्ञापन प्राप्त कर कहां कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा ।
प्रमुख रूप से विजय सागर,शेष बाजपेई,मो कादिर खा,वेद उत्तम,उपेंद्र भदौरिया,विनय मिश्रा,राम जी उपाध्याय,आकांक्षा सक्सेना,राजेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र द्विवेदी,आनन्द सेठी,सरदार रौनक सिंह,संजीव कपूर,मोहित शुक्ला,अशोक कुमार,अरविंद कुमार कुलदीप सक्सेना,स्वदेश मिश्रा,के के यादव,शिवम् अरोड़ा आदि रहे ।
Leave a Reply