
शावेज़ आलम
दो वर्ष पूर्व धारदार चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर हत्या का प्रयास कर हो गया था फरार
कानपुर । वर्ष 2021 में 80/2020 लिखे गए मुकदमें में वांछित चल रहा अभियुक्त मनीष गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी 68/156 को आज क्राइम ब्रांच व हरबंश मोहाल पुलिस टीम ने मुखबरी की सटीक सूचना पर घंटाघर स्टेशन गेट नम्बर 2 के पास से गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त मनीष गुप्ता ने दो वर्ष पूर्व धारदार चाकू से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास किया था और जभी से लगातार फराफ चल रहा था
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी हरबंश मोहाल विनीत कुमार, चौकी प्रभारी सुतर खाना नितिन कुमार मलिक, एसआई रोहित, हेड कास्टेबल कौशल कुमार व क्राइम ब्रांच टीम सामिल रहीं
Leave a Reply