◆ सभी पार्टीयां राजनैतिक अपराधिकरण के लिये जिम्मेदार है
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश में बढ रहे अपराध के विरोध में शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में धरना देकर मुख्यमंत्री से त्याग पत्र की मांग की । कानपुर मे संजीत यादव हत्याकांड से कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी है । धरने को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है आम नागरीकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है । अपराधी,नेता,अधिकारी गठजोड़ के कारण अपराधी फल फूल रहे है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री को शहीद पुलिस जवानों,संजीत यादव अपहरण हत्या काण्ड और प्रदेश में बढ रहे अपराधों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए । उन्होंने आरोप लगाया की सभी बडी राजनैतिक पार्टीयां भाजपा, सपा, कांग्रेस,बसपा,जे0डी0यू ,आर0जे0डी0 अपराधियों की संरक्षक बनी हुई है! उत्तर प्रदेश सहित देश में भय का माहौल है!वीरेन्द्र कुमार ने मांग किया की अपराधी,नेता, अधिकारी गठजोड़ मे शामिल सभी को कठोर सजा मिलनी चाहिएजिससे अपराधिक घटनाओं पर रोक लगे । धरने में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,दिलिप कुमार,आनन्द तिवारी, राज कुमार,सत्य प्रकाश शुक्ला,अनन्त तिवारी,बंगाली वर्मा, सचिन कुमार गुप्ता,जौहर अली आदि शामिल थे ।
Leave a Reply