मो0 नदीम व निजामुद्दीन
*कानपुर 02 मई 2018*
रातो रात अमीर बनने के सपने को पूरा करने के लिए दिनदहाड़े सनसनीखेज अपहरण की वारदात को अंजाम दे छू मंतर हुआ वांछित आया रेलबाजार पुलिस की गिरफ्त में चार अभियुक्तो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है
हाल ही में थाना नजीराबाद स्थित जेके टेम्पल के पास नहरिया रोड पर ई रिक्शा से स्कूल जाते समय दिन दहाड़े छात्र नन्दू का अपहरण कर लिया गया था नंदू को छोड़ने के एवज में 5 करोड़ की मांग की गई थी घटना की सूचना पुलिस को होते ही एस पी साउथ ने तत्काल एक्शन में आते हुए सभी थाने के फोर्स व बार्डर के सभी थानों को चैकिंग तलाशी अभियान में लगा दिया था साथ ही अपहरणकर्ताओं के आने जाने वाले सभी सम्बन्धित मार्गो पर चौकसी बढ़ा दी गई थी पुलिस की तेज सरगर्मी देखकर अपहरणकर्ताओं के हाथ पैर फूल गए आनन फानन उन लोगो ने छात्र नन्दू को बस में बैठाकर वहां से भाग खड़े हुए थे छात्र नंदू की सुरक्षित घर वापसी के बाद एस पी साउथ द्वारा गठित टीम ने नंदू की निशान देही पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था उक्त घटना में शामिल फरार सोनू उर्फ मामा की खोज में तेजी लाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25000 हजार का इनाम घोषित कर दिया था
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)अनुराग आर्य के मार्गदर्शनीय पथ पर चलकर थाना रेलबाजार अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रघुवंशी पुलिस बल के साथ तलाशी अभियान के दौरान सोनू उर्फ मामा निवासी मनीपुर को तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में पता चला हाल ही में हुए छात्र अपहरणकांड में वांछित है सोनू उर्फ मामा ने बताया रवि शर्मा व विक्की यादव छात्र नन्दू के पिता के सामने वाले घर मे रहकर NEET की तैयारी कर रहे थे रवि शर्मा के अमीर बनने के सपने लंबे खर्च व महंगे शौक के चलते विक्की के साथ मिलकर नन्दू के अपहरण का प्लान बनाया था रवि के मुताबिक नन्दू के पिता एक मोटी आसामी है उनके 20 से 25 हॉस्टल चलते है पाँच छै करोड़ तो आसानी से मिल ही जाएंगे फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम भी दे दिया गया लेकिन कहते है झूठ के पैर ज्यादा लम्बे नही होते है सारे मंसूबो पर पानी फेरते हुए पुलिस के मजबूत शिकंजे ने आखिर उन्हें दबोच ही लिया
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
*थाना रेल बाज़ार* श्री मनोज कुमार रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक वरिष्ठ उप निरीक्षक अब्दुल कलाम उप निरीक्षक अतुल कुमार सिंह उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह उप निरीक्षक रवि शंकर पांडे उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह उप निरीक्षक अनूप कुमार हमराही विपिन कुमार कांस्टेबल परवेज खान कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह आदि
Leave a Reply