कानपुर । फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ आज कानपुर न्यायालय के सीएमएम-7 की कोर्ट में राजद्रोह का परिवाद दाखिल किया है।
तुषार कुमार की ओर से दाखिल की गई याचिका में स्वरा भास्कर पर समाज में विद्वेष फैलाने , जाति धर्म और समुदायों को बाटने के साथ ही अविश्वास पैदा करने का आरोप लगाया गया । अधिवक्ता विजय बक्खी एडवोकेट के मुताबिक स्वरा भास्कर फिल्म अभिनेत्री होने के साथ ही प्रसिद्ध हस्ती हैं लेकिन अपने कथनों , भाषणों और ट्वीट के द्वारा समय-समय पर भारत सरकार , उच्चतम न्यायालय सुरक्षा एजेंसियों के विरुद्ध समाज में जाति , धर्म समुदायों और समूहों में भेदभाव पैदा करने का काम कर रही हैं । इससे देश की छवि तो खराब होती है साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक तौर पर भी नुकसान करने का प्रयास इन की ओर से किया जाता है ।
विजय बख्शी ने यूट्यूब पर अपलोड विडियोज को अधार बनाया है। वह कहते हैं, ‘स्वरा भास्कर के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए, 153 बी और 505 (2) के तहत परिवाद दाखिल किया। कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मेरे बयान के लिए 20 मार्च की तारीख तय कर दी है।’
Leave a Reply