कानपुर । थाना रेल बाजार, मीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बॉबसन स्कूल पर अभिभावकों एवं बच्चों ने एकत्र होकर प्रचंड प्रदर्शन किया एवं अभिभावकों ने फीस गले की फांसी है ,जनता भूखी प्यासी है योगी बाबा रहम करो कुछ तो अच्छे कर्म करो। नो स्कूल नो फीस। शिक्षा है व्यापार नहीं,यह लूट हमें स्वीकार नहीं के नारों से संपूर्ण ब्रह्मांड गुंजायमान हो गया। सरकार व निजी विद्यालयों के विरुद्ध अभिभावकों में बहुत रोष था। अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि आज लखनऊ में भी प्रचंड प्रदर्शन करेंगे अगर पुलिस प्रशासन को गच्चा दे पाए तो।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे। राकेश मिश्रा निडर, मोहम्मद रिजवान कुरैशी,नवीन अग्रवाल,लव गुप्ता,तारीख मिर्जा,चांद कुरैशी,अशरफ,जकिया बाजी,बबलू दूधवाले,अली,डॉ इकबाल,फहीम,वकील अहमद इत्यादि लोग रहे ।
Leave a Reply