कानपुर । आल कानपुर पेरेंट्स एसोसिएशन से जुड़े अभिभावकों ने विधायक हाजी इरफान सोलंकी से मुलाकात कर उनसे अभिभावकों को राहत दिलवाने के लिए सरकार से आवाज़ उठाने की गुहार लगाई । व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने विधायक इरफान सोलंकी को बताया कि अभिभावकों की लगातार मांग पर मण्डलायुक्त कानपुर ने शासन को अभिभावकों की मांग भेज दी है । अब अगर विधायक जी भी मुख्यमंत्री को लिख देंगे तो गम्भीरता से विचार होने की सम्भवना बढ़ जाएगी । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की सभी अभिभावक चाहते हैं की शिक्षकों का पूरा वेतन समय से मिले इसलिये सरकार के हस्तक्षेप की तत्काल ज़रूरत है । जब लाकडाऊन में स्कूल बंद थे और आम जनमानस की आमदनीं भी बंद थी तो उस समय का स्कूलों द्वारा फीस मांगना बिल्कुल गलत है । सरकार को आर्थिक पैकेज में से ही स्कूलों का खर्चा भी वहन करके आम जनमानस को सीधी मदद देनी चाहिए । अभिमन्यू ने विधायक से कहा कि जनता की मांग को नेतृत्व देकर जनता को राहत दिलवाने में मदद कीजिये । विधायक इरफान सोलंकी ने अभिमन्यु गुप्ता से वादा किया कि वे इस मुहिम में अभिभावकों के साथ हैं और तत्काल इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तक उठाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,मो0शाहरुख,हरिओम शर्मा,शेषनाथ यादव,सहज प्रीत सिंह,संदीप सोनी,राजू सोनी,आकिब खान आदि थे।
Leave a Reply