कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ,फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा ने कानपुर से चलकर अयोध्या हनुमानगढ़ी में हनुमान जी को दिनांक 16.1.2021 दिन शनिवार को ज्ञापन पत्र सौंपा । अभिभावकों ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं निजी विद्यालयों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की । मिश्र द्वारा बताया गया कि निजी विद्यालय कर चोरी व विभिन्न रियायतें सरकारों से प्राप्त करने के उद्देश्य से विद्यालय का गठन ट्रस्ट, सोसायटी एक्ट में कराते हैं जबकि विद्यालयों का गठन लिमिटेड कम्पनी, प्राइवेट लिमिटेड, एलएलपी व और अन्य कई माध्यमों से भी किया जा सकता है ।
अभिभावकों की व्यथा को मिश्रा द्वारा ब्रह्मांड के अभिभावक हनुमान जी को बताया गया कि निजी विद्यालय कोरोना काउंट में सरकार से मिलीभगत करके पालकों को ऑनलाइन क्लास के नाम पर लूट रहे हैं और जो पालक अपने बच्चों की फीस देने में असमर्थ है उन्हें शासनादेश में वर्णित प्रावधानों के विपरीत उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं से बाधित कर रहे हैं । आरटीई एक्ट के तहत शासन द्वारा जिन अलाभित्त एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का चयन किया गया था ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे राकेश मिश्रा, सौन्दर्य मिश्रा,अव्याश पाठक,आयुष पाठक,सुनीत तिवारी,स्वप्निल पाठक,नवीन अग्रवाल,प्रदीप त्रिपाठी, संदीप त्यागी, बरखा अहूजा,बरखा शुक्ला,विवेक तिवारी,प्रांशु तिवारी,राॅनी तिवारी, दिलीप,अनिल जायसवाल,निधि पाठक,मुस्कान पाठक,शिवांगी पाठक, शुभम पाठक इत्यादि ।
Leave a Reply