कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज जैपुरिया क्रासिंग के पास बच्चों को भोजन वितिरित किया । लगातार मदद का आज 27 वां दिन था।बच्चे अभिमन्यु गुप्ता को देखते ही बोले लाइन लगाओ अखिलेश भैया ने खाना भेजा है । अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं । अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज 200 बच्चों को भोजन पहुंचाया । अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस,मीडिया,सफाई कर्मियों व डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।
Leave a Reply