कानपुर । पत्रकार अभिषेक कठेरिया निवासी कानपुर नगर को कठेरिया युवा वाहिनी जन सेवा समिति (रजि•) उत्तर प्रदेश में आपको प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमांडो अमित कुमार कठेरिया की सहमति से एवं प्रदेश संगठन मंत्री साहब सिंह कठेरिया द्वारा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया । संगठन की संपूर्ण मीडिया की जिम्मेदारी पत्रकार अभिषेक कठेरिया को दी गई । कमांडो अमित कटोरिया ने कहा कि आपको जिम्मेदारी दी जाती है कठेरिया युवा वाहिनी जन सेवा समिति (रजि•) उत्तर प्रदेश आशा करती है कि आप संगठन के प्रति सदैव तत्परता से कार्यकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे व निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे संगठन की व आपकी छवि धूमिल हो संस्था के सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत व समर्थन किया ।
Leave a Reply