आज़म महमूद
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने टीम के साथ आज पुनः बिठूर स्थित बह्ममवर्तनगर मे इलाकई लोगों को इंसाफ का भरोसा दिलाया।
हाशमी ने दोनों समुदायों से अमन और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की, हाशमी ने इलाकई लोगों से कहा कि नफरत फैलाने वाले अपना काम कर रहे ।
आप लोगों को मिलकर नफरतों को मात देनी है और अपने शहर से अमन का पैगाम देना है ।
मस्जिद एंव दरगाह पर हमला करने वालों को सजा दिलाने के लिए प्रशासन के आला अधिकारियों से जौहर एसोसिएशन सीधा सम्पर्क में है तहरीर दे दी गई है इंशाअल्लाह जल्द ही कार्यवाही होगी ।
राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज मोहम्मद फैसल जाफरी, प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान, दक्षिण अध्यक्ष यूसुफ मंसूरी, मोहम्मद ईशान आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply