कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रेमनगर स्थित गुरुद्वारे चौराहे पर न्यूज़ 18 इंडिया के ऐंकर अमीश देवगन द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर देश के गृह मंत्री व सूचना एंव प्रसारण मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि न्यूज़ 18 इंडिया के ऐंकर अमीश देवगन पहले भी धर्म विशेष की भावनाओं को आहत कर चुका है इसने चीन और भारत बीच सैनिकों की मुठभेड़ को भी मजाक बनाया है और भारतीय सैनिकों की शहादत को भी अपमानित किया है ।
ख्वाजा गरीब नवाज़ के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी से ख्वाजा साहब के प्रति आस्था रखने वाले करोडों लोगों की आस्था आहत हुई है । अमीश देवगन ने देश की हिन्दु मुस्लिम एकता को तोड़ने,नफरत फैलाने,अमन शांति भाई-चारे को नुकसान पहुंचाने और देश मे बलवा दंगा भड़काने जैसी स्थिति पैदा की है । हाशमी ने कहा कि तत्काल इसको गिरफ्तार किया जाए और रासुका की कार्रवाई की जाएगी साथ ही न्यूज़ 18 इंडिया पर प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा जौहर एसोसिएशन उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकारों की होगी।
प्रदर्शन मे हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,हामिद खान,मोहम्मद ईशान, जमीर खान,शहनवाज अन्सारी,मोहम्मद राहिल,मोहम्मद फैसल,आदिल कुरैशी,सुफियान खान,शहनवाज अहमद आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply