कानपुर । जाजमऊ में अलफला बैतूलमाल की तरफ से सर्द मौसम में ठिठुरन से बचाव के लिए जरूरतमंदों को गर्म कपड़े मिल जाए, इससे बड़ी और क्या सौगात हो सकती है । अल फलाह बैतूलमाल के अभियान हमदर्द के तहत शनिवार जाजमऊ नई चुंगी पुल के नीचे जरूरतमंदों को अलफलाह बैतूलमाल के तत्वावधान में गर्म कपड़े बाटे गए जिस से उनके चेहरे खिल गए । कुछ ने तो तुरंत ही गर्म कपड़े पहनकर कर ठंड से बचने की कोशिश की । क्योंकि वे पिछले कई दिनों से गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से ठिठुर रहे थे ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि शंकर हवेलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सदस्य भारत सरकार द्वारा वितरित किया गया । अल फला बैतूलमाल की टीम ऐसे के हाथों से गर्म कपड़े लेकर जैसे ही क्षेत्रों में पहुंचे, जहां जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते नजर आते थे । अल फलाह बैतूल माल की टीम जैसे ही जाजमऊ नई चुंगी चौराहे पर स्टॉल लगाकर गर्म कपड़े वितरण करना शुरू किया, तो देखते ही देखते जाजमऊ क्षेत्रों से पहुचे बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं सभी गर्म कपड़े लेने के लिए एकत्रित हो गए । फिर क्या था,मुख्य अतिथि रवि शंकर हवेलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सदस्य भारत सरकार व विशिष्ट अतिथि मोहम्मद उस्मान अली चेयरमैन द्वारा सभी को उनके नाप अनुसार एक एक कर गर्म व ऊनी कपड़े वितरित किए गए । जैसे जैसे जरूरतमंदों को सर्द में गर्म कपड़े मिल रहे थे । उनके चेहरे खिले नजर आ रहे थे । इनमें से अधिकतर ने तो बिना देर किए तुरंत ही पहन लिए । अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी डॉ नासिर खान डॉक्टर शमसुज्जमा अनवार हुसैन द्वारा प्रदान किए गए गर्म कपड़ों को पहनकर ठंड से राहत महसूस की ।
कुछ जरूरतमंद लोग ऐसे है जो दिन-रात मेहनत मजदूरी करने के बाद भी दो वक्त की रोटी नहीं कमा पाते हैं । तो वे गर्म कपड़े कैसे खरीदेंगे । ऐसे में उनके पास ठंड में ठिठुरने के अलावा ओर कोई चारा नहीं रहता है । इस कारण अल फलाह बैतूलमाल के हमदर्द अभियान प्रारंभ किया गया । प्रमुख रुप से शकील अहमद अंसारी अध्यक्ष डॉ. नासिर खान डॉ.शमसुज्जमा अनवार हुसैन,आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply