कानपुर । मेडिकल शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि माननीय रवि शंकर हवेलकर(सदस्य प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश सरकार) ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण तभी संभव है जब उनके स्वास्थ्य के प्रति हम जागरूक रहें मेडिकल कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गयीं । साथ ही चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उनके रक्त की जाँच भी मुफ्त में की गयी । इस दौरान डॉ. पंकजा ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की ।
इस मौके पर डॉ. गीता सिंह डॉ. मो. नासिर खान, डॉ. सुशांत वर्मा, डॉ. मो.आरिफ, डॉ. विष्णु कुमार मिश्रा, डॉ. अंकुर सचान, डॉ.परवेज़ अख्तर के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य जाँच के साथ ही ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, अल्ट्रासाउंड, एचआईवी टेस्ट, टीबी, सीबी नाट टेस्ट, एचबी ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप टेस्ट, मोतियाबिंद का ऑपरेशन व जाँच आदि निशुल्क किया गया । इस कैंप में सैकड़ों लोगों व बेसहारा ग़रीबों, असहायों की मदद की गयी जिसमे भारी संख्या में मरीज़ पहुंचे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि शंकर हवेलकर सदस्य प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश सरकार, मो. उस्मान अली (चेयरमैन नेशनल ह्यूमन राईट एक्शन कमेटी), परवेज़ अख्तर मधुमेह प्रशिक्षक एवं सदस्य विधिक साक्षरता शिविर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर, डॉ.हाजी नसीम अहमद, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शकील अहमद अंसारी अध्यक्ष, डॉ नासिर खान, डॉ शम्सुज्ज़मा, मो इमरान उर्फ़ गुड्डू, असरार अहमद, ज़ैद अख्तर, कारी सिद्दीक़ साहब, अहद खान, राशिद अली, गुलनाज़ अंसारी, सनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply