कानपुर । आई आई ए चौबेपुर चैप्टर की आकस्मिक बैठक आई आई ए भवन चौबेपुर में चेयरमैन परिमल बाजपेई की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक का संचालन सचिव नीलेश त्रिपाठी ने किया क्षेत्र के सभी प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लोग बैठक में सम्मिलित हुए ।
उपरोक्त आकस्मिक बैठक बिजली विभाग से सम्बंधित लगातार समस्यायों के चलते बुलाई गयी थी उपरोक्त बैठक में अधिशाषी अभियंता चौबेपुर वितरण खंड भी उपस्थित थे और उद्यमियों की समस्यायों के सम्बन्ध में उत्तर दिए । अध्यक्ष परिमल बाजपेई ने कहा की उपरोक्त सम्बंधित समस्यायों पर मुख्य अभियंता महोदय को २० मार्च को ज्ञापन सौपा गया था और उन्होंने तत्काल सभी बिन्दुयों के निराकरण का आश्वासन दिया था । परन्तु कोई सार्थक कदम नहीं उठाये गए है,आज जब व्यापारिक स्थितिया बहुत विषम हैं ऐसे में इन समस्यायों के साथ व्यापार में बने रहना मुश्किल हो गया है,
संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एस बी जाखोटिया ने कहा की तकनीकी समस्यायों और विभाग की तरफ से ध्यान न दिए जाने के कारण उद्योगों का बहुत नुक्सान हो रहा है और फैक्ट्री चलाना असंभव हो गया है उत्पाद की लागत बढ़ रही है । कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग एवं शशांक दीक्षित ने कहा की पॉलिथीन एवं स्टील जैसे उद्योग बार बार ट्रिपिंग से अत्यधिक प्रभावित हुए है और इतने घाटे में व्यापार चलाने का कोई औचित्य नहीं है बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता0 पी0 एम मोंगा भी सम्मिलित हुए थे और उन्होंने ने बिन्दुवार समस्यायों के निवारण के बारे में बताया और सभी समस्यायों के निराकरण की नियमित अपडेट संस्था को करने की बात कही, उन्होंने ये स्वीकार किया कुछ आधारभूत समस्याएं हैं जिनका निराकरण हो जाना चाहिए था परन्तु कोरोना त्रासदी के कारण भी समस्याएं बढ़ी हैं,उन्होंने आश्वासन दिया की मुख्य अभियंता एवं प्रबंध निदेशक से चर्चा कर के निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे ।
बैठक में प्रमुख रूप से उद्यमी एस बी जाखोटिया,रोहित गर्ग ,अविरल बाजपेई,शशांक दीक्षित,शोभित तिवारी आदि थे ।
Leave a Reply