कानपुर । हिन्दु आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 29 अगस्त, 2021 दिन रविवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन बिल्डिंग परेड कानपुर में आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में लगभग 80,000 लोगो में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था, जिससे लगभग 3,80,000 परिवार के सदस्यों ने ऑनलाइन घरो से जुडकर प्राकृति वंदन कार्यक्रम में भाग लिया था । कानपुर के विभिन्न स्थानों में संस्थाओ द्वारा लगभग 55 स्थानो पर इसका आयोजन किया गया था। इस वर्ष लगभग कानपुर के 100 स्थानो पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने एवं लगभग प्रत्येक घर के सदस्यों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह / प्रयास किया जायेगा। गत वर्ष कानपुर पूरे देश में प्रकृति वंदन कार्यक्रम में लोगो को जोड़ने के आधार पर द्वितीय स्थान पर रहा ।
हमारा हृदय पर्यावरण की सुन्दरता को देखकर प्रफुल्लित हो जाता है ।
Leave a Reply