
आज का कानपुर अब और भी नये कलेवर में
प्रधान सम्पादक ने सभी अतिथियो का शुक्रिया अदा किया
कार्यक्रम में आये हुए सभी सदस्यों का सम्मान किया गया
आठवी वर्षगाँठ के मौके पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
संस्थान के पत्रकारों सदस्यों को कार्यो के अनुसार किया गया सम्मानित
दानिश खान
कानपुर । समाज से कुरूतियों को मिटाना है तो शस्त्र से ज़्यादा शक्तिशाली हथियार अखबार निकालो,मज़लूमों की बेबसी पर आवाज़ उठानी हो तो अखबार निकालो,गरीब,मजबूर,असहायों का साथी अखबार ही होता है और जब वही अखबार य उसका पत्रकार अपना ज़मीर गिरवी रखदे तो उन बेसहारो का कौन बनेगा रखवाला ? ऐसे में आज के दौर में जब मीडिया व समाचार पत्रों को आम जनमानस संदेह की नज़र से देख रहा है उस दौर में भी कुछ समाचार पत्र ऐसे हैं जो आज भी सत्य ,निष्पक्ष निडरता के साथ अखबार में अपनी खबरों को प्रकाशित करते है ,ऐसे में कानपुर की सरज़मीं पर एक अखबार है जिसका नाम दैनिक आज का कानपुर है,जिसने बुराईयो के आगे घुटने नही टेके और आज भी लोगो को निष्पक्ष खबरों से रूबरू कराता आ रहा है ,इस अखबार के प्रधान सम्पादक डॉक्टर इक़बाल अहमद ने आज का कानपुर समाचार पत्र का सफर 8 वर्ष पूर्व साप्ताहिक अखबार से शुरू किया था जो कठिन परिश्रम के बाद आज अपने 8 वर्ष पूर्ण कर चुका है
आज का कानपुर अखबार 15 जिलों व 2 राज्यो से खबरे आप तक पहुँचा रहा है
आज कानपुर स्तिथ स्टॉक एक्सचेंज में समाचार पत्र का 8 वा स्थापना दिवस मनाया गया जी जिसमे सिर्फ कानपुर शहर से ही नही बल्कि आस पास के तमाम जिलों से पत्रकार व सम्पादको व समाज सेवियों ने बढ़चढ़कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई
इस मौके पर आज का कानपुर समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक डॉक्टर इक़बाल अहमद ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके करी,उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यन्त खुशी की अनुभूति हुई है कि आज हमारे अखबार का 8 वर्ष सम्पूर्ण हो चुके है और ये सब कुछ उनकी टीम के सहयोग से ही सफल हो सका है आगे और भी ज़्यादा आकर्षक व जानकारियों से भरपूर खबरों के साथ हम आपके बीच होंगे हमने हर दिन कुछ नया सीखा और हालातो से लड़ते हुए आज इस मुक़ाम पर पहुँच सके है इसके लिए मेरे सभी मित्रो सहयोगियों ,व शुभचिंतको का मैं आभार व्यक्त करता हूं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डी.आई.जी. रितेश जी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि वह एक आई पी एस रह चुके है और पत्रकारो से पुलिस वालों का 36 का आंकड़ा होता है उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता में खोजी और गहनता की आवश्यकता है कुछ ऐसे लिखने की कि अधिकारी आपकी खबरों को पढकर आपको खुद कॉल करके पूछे और मिलने को उत्सुक हो जाये तब जाकर आप एक योद्धा पत्रकार बन सकेंगे
ऐसे में जी. पी. वर्मा क्रिश्चिरज कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर ने कहा कहा कि आज पत्रकारों के पास संसाधन की कमी नही है ,उन्हें एक उचित मार्गदर्शन की ज़रूरत है,आज के पत्रकारों के पास कंप्यूटर ,मोबाइल जैसी सुविधा मौजूद है जिसके ज़रिये वह अपने काम को आसान बना सकते है पहले हम लोगो को खबरों पर जाना पड़ता था अब टेक्निक के वजह से ये काम आसान हो गया है,
विशिष्ट अतिथि काज़ी -ए-शहर कानपुर साकिब अदीब मिस्बाही ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शेर अर्ज़ करते हुए कहा कि और सब भूल गये घर शाय सदाक़त लिखना
रह गया काम हमारी ही बग़ावत लिखना
ये देश है अन्धे लोगो का
ऐ चाँद यहाँ निकला न कर
लोग डरते है,दुश्मनी से तेरी
हम तेरी दोस्ती से डरते है
उन्होंने कहा कि सआफत आसान नही यू समझो की छोटे से कटोरे में पूरे समुन्द्र को निचोड़कर लिख देना सआफत है उन्होंने बोला कि आज का कानपुर अखबार के लिए वो दुआ करते है कि यह अखबार दिन दुगुनी रात चौगिनी तरक्की करे आमीन
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अजय ने अखबार की प्रशंसा करते हुए प्रधान सम्पादक के कार्यो की सराहना करी और कहा कि अल्लामा इक़बाल को डॉक्टर इक़बाल अहमद से जोड़ते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन बहुत सराहनीय है और आज का कानपुर अख़बार नित्य दिन ऊचाइयों पर चढ़ता हुआ सूरज की तरह चमकता हुआ प्रतीत हो रहा है,
इस मौके पर आज का कानपुर के उपसम्पादक एस पी विनायक ने मंच को सम्बोधित करते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत व पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम ऐसे मुहाने पर खड़े हुए है कि जहाँ पत्रकारिता करना इतना आसान नही है यदि कोई पत्रकार सत्य लिखता है तो उस पर दूसरे दिन एफ आई आर दर्ज होने में देर नही लगती है,आज बहुत ही बचकर और सावधानी पूर्वक पत्रकारिता करनी चाहिए और अपने हर पत्रकार साथी के साथ वह 24 घण्टे उनके साथ खड़े है
इस मौके पर प्रधान सम्पादक ने आये हुए सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर इक़बाल अहमद,
उपसम्पादक एस पी विनायक, सह संपादक एस. पी.श्रीवास्तव, प्रबन्ध सम्पादक दीपक पाठक,समाचार सम्पादक मयंक सैनी,स्थानीय सम्पादक शिव मंगल शुक्ला,प्रसार व्यस्थापक शिवरतन सिंह ,रत्नेश ,प्रदेश ब्यूरो आकाश चौधरी, मण्डल ब्यूरो नीरज राणा,जिला क्राइम रिपोर्टर शकील अहमद,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अनस अहमद,पत्रकार शराफत खान,अनूप,अरुण, शानू,आरिफ,नौशाद,यू. एन. टी.से सम्पादक फैसल हयात,पत्रकार दानिश खान,इमरान, बिलाल ,तुबा खान,डॉक्टर दुर्रा,डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर सोनाली,डॉक्टर ज़ीशान अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में पत्रकार व मेडिकल की टीम से लोग मौजूद रहे…
Leave a Reply