कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान तथा उनके आत्मविश्वास को बेहतर बनाने के लिए आत्मरक्षा पर सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतंभरा ने छात्राओ को अपना शुभ आशीष देकर किया साथ ही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हमलों के खिलाफ अपने आप को बचाने की अनुमति देती है, बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें विभिन्न लाभों को प्राप्त करने में सहायता पहुंचाती है । इसके द्वारा महत्वपूर्ण मूल्यों और सिद्धांतों को सीखा जा सकता है, जैसे कि कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता साथ ही साथ व्यक्तिगत संबंधों को बनाए रखने का महत्व है । विजय कुमार कराटे एक्सपर्ट ने बताया कि सात दिवसीय कराटे शिविर का आयोजन में एनडी डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सिखाया जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को दिए गए । इस शिविर में विजय कुमार,कराटे एक्सपर्ट, मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक थे, जिन्होंने छात्राओ को शारीरिक शोषण का सामना करने के लिए जागरूक किया और शोषण से बचने के लिए बहुत सी आधारभूत तकनीकों का सुझाव देते उनका उपयोग करना बताया । उन्होंने सूर्य नमस्कार, एल्बो हुए स्ट्राइक और हील पाम स्ट्राइक आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओ को प्रशिक्षित भी किया जिससे वह मुश्किल परिस्थितियों का दृढ़ता के साथ सामना कर सके । विजय कराटे क्लासेज की टीम मेम्बर मिस सरगम, जुम्बा एक्सपर्ट, ने छात्राओ को जुम्बा और एरोबिक्स सिखाया ताकी छात्राओ मे शारीरिक और मानसिक मजबूती आये । इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक छात्राओं ने सक्रीय रूप से प्रतिभाग किया ।
Leave a Reply