कानपुर । अर्मापुर स्थित समाज सदन मैं आधुनिक निर्माणी दिवस के शुभ अवसर पर आधुनिक निर्माणी कानपुर स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री कानपुर एवं फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर के रक्षा संबंधित उत्पादनो तो आम जनमानस के लिए रखा गया कि वे देश की तीनों सेनाओं के उपयोग एवं सीमाओं की सुरक्षा तथा विपत्ति आधार युद्ध के दौरान प्रयोग में आने वाले उपकरणों को समीप देख सकें दसवीं का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर ए एन श्रीवास्तव महाप्रबंधक आधुनिक निर्माणी कानपुर जीसी अग्निहोत्री महाप्रबंधक फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर ने किया इस अवसर पर तीनों निर्माणों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply