कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि सरकार के द्वारा रेड जोन घोषित जिलों में 19 5 2020 से कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो पाना असंभव प्रतीत हो रहा है क्योंकि शासन के निर्देशों में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले परीक्षक व प्रधान परीक्षक मूल्यांकन केंद्र ना जाएं जबकि सच्चाई यह है की हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बहुत सारे शिक्षक व शिक्षिकाएं आवास करते हैं जो बोर्ड द्वारा परीक्षक व प्रधान परीक्षक नियुक्त है यदि वही मूल्यांकन केंद्र पर नहीं आ पाएंगे तो मूल्यांकन कार्य का पूर्ण हो पाना कैसे संभव है यादव ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि उनका संगठन यह सुझाव प्रेषित करता है कि यदि पहले दिन ही प्रधान परीक्षकों व परीक्षकों के हिसाब से कॉपियों का आवंटन कर प्रत्येक परीक्षक को मानक के अनुसार कापियां वितरित कर दी जाए और 1 हफ्ते का समय देते हुए अपने-अपने घरों से कॉपियों का मूल्यांकित कर वापस पुनः मूल्यांकन केंद्र पर जमा कर दी जाए जिससे तमाम सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा भीड़ भाड़ की स्थिति भी नहीं बनेगी फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो जाएगा और मास्क तथा सैनिटाइजर की भी कोई समस्या नहीं उत्पन्न होगी ।
Leave a Reply