मो0 नदीम सिद्दीकी
कानपुर । जिले को संतुलित रखने के लिए पुलिस प्रशासन कोई भी कोताही नही बरत रहा है कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है नए आईजी मोहित कुमार ने चार्ज सभालते ही आपरेशन गरुण की शुरुआत की है जिसके तहत प्रत्येक थानेदार अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग शोहदों पर नजर व संदिग्ध व्यक्तियों की शिनाख्त कर विधिक कार्यवाही करेंगे जिससे अपराधियो में पुलिस का खौफ बना रहे
इसी क्रम में आज थाना रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी पुलिस दल के साथ आपरेशन गरुण के तहत पूरे क्षेत्र का भृमण किया आने जाने वालों से पूछताछ की राह के बीच खड़े वाहनो के कागज चेक कर स्वामियों को हिदायत कि वो अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करे हाथ में हेलमेट लिए लोगो से कहा कि हेलमेट सर में लगाने के लिए होता है ना कि हाथ मे लेने के लिए इसलिए नियमानुसार वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए रहिए वरना आपका चालान किया जा सकता है इसके अलावा बैंको के आसपास चेकिंग की गई वही सड़क किनारे लगे चाय ठेले खोमचे वालो के आस पास खड़े फालतू लोगो को भी वार्निंग दी गई कि फालतू की भीड़ ना लगाए वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी क्षेत्रीय स्कूलों का भी थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया पुलिस को देखकर आस पास खड़े शोहदे रफूचक्कर हो गए
आईजी मोहित कुमार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गरुण को सभी थाना प्रभारी अगर ज़िम्मेदारी के साथ चलाए तो इससे कानून व्यवस्था के सुधार में एक अच्छा प्रयास साबित होगा आपरेशन गरुण
Leave a Reply