
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर प्रयागराज रेल मंडल द्वारा स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में कानपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी पुलिस कर्मियों के द्वारा एस आई बी, बीडीडीएस, डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटास की मदद से गहन जांच अभियान चलाया गया। प्लेटफार्म नंबर एक से नौ नंबर तक प्रत्येक यात्री के लगेज को डॉग स्क्वायड की मदद से चेक किया गया। इसके साथ ही वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर रेलवे ट्रैक पर स्थित लोकेशन बॉक्स सहित सभी जगहों व ट्रेनों पर भी काफी बारीकी से जांच कि गई।
मौके पर उपस्थित जीआरपी थाना प्रभारी राम कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि 15 अगस्त के सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार यह अभियान चलाया गया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन की गहन जांच की गई उन्होंने कहा कि गहन जांच करने के पीछे का मकसद है असामाजिक तत्वों के अंदर खौफ का वातावरण बनाना। ताकि स्टेशन परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था और मजबूत हो और यात्रि सुरक्षित यात्रा कर सके
इस ज्वाइंट चेकिंग अभियान में जीआरपी थाना प्रभारी राम कृष्ण द्विवेदी आरपीएफ थाना प्रभारी बुदपाल सिंह, एस आई असलम ख़ान एस आई अहमद के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।

Leave a Reply