अगर आपने लिया है किसी से उधार तो य़े ख़बर है आपके काम की पढ़े👇👇👇
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
◆ सूदखोरों पर लगाम लगाने की तैयारी शहर में सूदखोरों को बड़ा गैंग कर रहा उगाही
◆ सूदखोरों से परेशान होकर कई बार लोग दे चुके हैं जान
◆ पुलिस से सूदखोरों की कर सकते हैं शिकायत -शिकायत मिलते ही पुलिस करेगी कठोर कारवाई
◆ संबधित थाने और 112 नंबर पर करें शिकायत
कानपुर । शहर में आमजन को उधार देकर उनसे अधिक ब्याज और कई गुणा अधिक वसूली करने वाले सूदखोरों पर अब पुलिस लगाम लगाने की तैयारी कर रही है । कई बार इन सूदखोरों के चंगुल में फंसकर आमजन आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जाते हैं । पुलिस अब शहर से सूदखोरी को समूल नष्ट करने के लिए अभियान चलाने जा रही है । आम जन मानस खासकर कम आय वर्ग के लोगों जैसे- सब्जी विक्रेता अथवा अन्य छोटे व्यापार करने वाले लोगों को व्यापार करने के लिए ब्याज पर पहले उधार देना । इसके बाद मनमानी तौर पर अवैध तरीके से वसूली की जाती है । इसमें छोटे रोजगार , नगर महापालिका , केडीए व अन्य छोटे संस्थानों के छोटे कर्मचारी इसके शिकार हो जाते हैं । सूदखोरों के चक्कर में उनके परिवार को गम्भीर समस्याओं से जूझना पड़ता है । अब ऐसे पीड़ितों के साथ पुलिस खड़ी है । पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सूदखोरों के ऊपर अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है । यदि किसी को कोई अवैध रूप से ब्याज पर धन देकर अवैध तरीके से वसूली करता है तो आप इस सम्बन्ध में अपने स्थानीय थाना पर बिना भय के तत्काल सूचना दी साथ ही पुलिस के 112 नंबर पर भी आप फोन करके शिकायत कर सकते हैं ताकि सूदखोरों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके । सूदखोरी से संबन्धित शिकायत पर यदि थाना प्रभारी किसी प्रकार की हीला हवाली करते हैं तो आप सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त , अपर पुलिस उपायुक्त , सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दें । कमिश्नरेट कानपुर पुलिस जनपद के छोटे व्यापारी व छोटे प्राइवेट फैक्ट्री , सरकारी कर्मचारी आदि को इससे निजात दिलाने के लिये अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है किसी भी व्यक्ति की बैंक पास बुक चेक बुक यदि कोई लेकर रख लिया है , तो इसकी सूचना भी दे सकते हैं
क्या क़हा पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने
सूदखोरी एक बड़ा अपराध है कोई किसी को अगर धन देकर ब्याज़ लें रहा है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है इस धंधे का संचालन कर रहे लोगों पर शिकायत आने के साथ ही कारवाई की जाएगी पीड़ित लोग निडर होकर शिकायत कर सकते हैं ।
Leave a Reply