कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने समस्त सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा है की देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ना सही तरह से सरकारी खरीद हो रही है महंगी बिजली सूत के कारण बुनकर भी परेशान है बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निराश हो रहा है देश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बना कर भेदभाव व पश्चताप हो रहा है । जिससे आज देश की धर्म निरपेक्षता व संविधान खतरे में है । देश में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिला के प्रति हिंसा और उत्पीड़न चरम सीमा पर है देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है । खनन में शामिल माफिया अपराधी सरकारी संरक्षण पाकर खुलेआम घूम रहे हैं गरीब आदमी न्याय के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा है । थाना तहसील में पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव हो रहा है विकास कार्य ठप हैं हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पार हो गई है महंगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानों व गरीबों की कमर तोड़ दी है व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकारें पिछड़े व वंयितो की समता सम्पन्नता व खुशहाली के दुश्मन बंद कर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं । देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है आम जनता उद्यमी व्यापारी हताश है व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है पिछले कुछ दिनों पहले कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरु गांव में पकड़ने गए विकास दुबे अपराधी को जिसमें 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए ऐसी घटना ने लोगों को दिल को दहला दिया भाजपा सरकार में केवल अपराधियों को संरक्षण मिलता है समाज में ऐसे लोगों को रहने का हक नहीं । प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं ऐसे अपराधी पर पुलिस अधिकारियों ने पहले ही कार्यवाही कर दी होती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती!समस्त जनता को धर्मनिरपेक्ष सरकार गठन के लिए हम सब लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ आना होगा ।
Leave a Reply