मंत्री सतीश महाना की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज हरजेन्दर नगर चौराहा से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास तक शान्ति मार्च निकाला । उसके बाद मंत्री की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता व विनियमितिकरण ना होने के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है ।
राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 2 अगस्त 2019 को सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता के लिये पत्रावली शासन के राजस्व विभाग में लम्बित है । भ्रष्टाचार के चलते आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रही है । वही जनपद कानपुर नगर में पद रिक्त होने के बावजूद सीजनल संग्रह अनुसेवको का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है । जिससे सीजनल संग्रह अमीनों का भविष्य खराब हो रहा है वीरेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के विपरीत शासन व प्रशासन के अधिकारी काम कर रहे हैं और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । आज की ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मनोज तिवारी, रामचंद्र शर्मा,सुरेन्द्र मिश्रा, तिलक सिंह, राम रिख साह, पाल, कमलेश कुमार अमर चन्द बाजपेई, विश्वनाथ, कृष्ण स्वरूप, आदि शामील थे ।
Leave a Reply