सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी श्री अनन्त देव, एसपी पश्चिमी श्री संजीव सुमन , अपर जिलाधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम तथा कई थानों की फोर्स ने अचानक आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि
पिछले एक माह में बार बार आने वाली लोगो का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर उनकी सूची तैयार करे। कई वर्षों से लगे बाबुओं को का स्थानांतरण तत्काल किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर बड़ा बोर्ड लगाया जाये कि किस कार्य के लिए क्या प्रक्रिया करनी है कक्ष संख्या तक लिखा जाये कि किस कमरे में क्या कार्य होना है कार्यालय में हेल्प डेस्क भी बनाई जाए ताकि आने वालों कोई समस्या ना हो।उन्होंने आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय दलाल मुक्त रहे यदि भविष्य में दलाल पकड़े जाते है तो आरटीओ की जिम्मेदारी होगी । उन्होंने समस्त बाबुओं के कार्य की निगरानी हेतु उनके कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए साथ ही एक ही पटल पर सालों से जमे बाबू को तत्काल स्थानांतरण कराने के निर्देश दिये।
Leave a Reply