कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने क्षेत्रों में हो रही पानी की समस्याओं को जल निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर समस्या को अवगत कराया विधायक ने कहा कि बैराज फीडर से जोड़ी गई हालसी रोड टंकी को चालू करने के लिए आवश्यक लीकेज रिपेयर कराई जाए, बैराज के फूलबाग फीडर में मालवीय पार्क टंकी, कैनाल रोड टंकी एवं गणेश पार्क टंकी को जोड़ना उर्सला इमरजेंसी स्थित टंकी में बैराज की सप्लाई फूलबाग कालोनी को फूलबाग टंकी से लाईन जुड़ा जाए संगमलाल तिराहे पर फूलबाग टंकी से महेश्वरी मोहाल को जोड़ना।परमट के लिए सिविल लाईन कौशिक पार्क टंकी से ग्रीनपार्क के पास, सिविल लाईन में सरसैया घाट कचहरी व गुलाब बाबू हाते के पास इन्टरकनेक्शन,पटकापुर का अधूरा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, बांसमंडी टंकी को चीना पार्क से जोड़ा जाए । झकरकटी टंकी को फीडर, तलाक महल वार्ड का अधूरा डिस्ट्रीब्यूशन।इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया एवं महेश्वरी मोहाल की लाईन जोड़ा जाना मुख्य वरियता है उसकी कार्य प्रगति की नियमित निगरानी कर रहे है अब कार्य प्रगति से संतुष्ट है । अब हमारी अगली वरियता मालवीय पार्क टंकी व कैनाल पटरी टंकी का फीडर में चालू करके टंकियों से सप्लाई किये जाने की है । जिसके लिए हम आपसे जल्द से जल्द इसको करे जाने की अपेक्षा करते है अन्यथा कि स्थिति में हम लोग अगामी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बाध्य होगें । साथ में पार्षद- अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, मोहम्मद सारिया,हरी ओम पांडे,उमर शरीफ, मो. अली,बॉबी एहसास आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply