कानपुर । यूनिटी इन कम्पेशन के आहान पर आल इण्डिया माइनॉरिटी बोर्ड, कानपुर के तत्वाधान में दिल्ली के छतरपुर इलाके में लिटिल फ्लावर चर्च के ऊपर बुलडोजर चलाये जाने से जहां ईसाई समुदाय आहत हुआ है । वहीं दीगर अल्पसंख्यक समाज भी इस पर अपना विरोध दर्ज करने के लिये आगे आ गया है केजरीवाल सरकार उसी पथ पर चल पड़ी है जिस पर साम्प्रदायिक संगठन इस देश को ले जाना चाहते है परन्तु इस देश के धर्म निरपेक्ष जनतंत्र के रक्षक हिन्दू, मुस्लिम सिक्ख, ईसाई एवं बनाये संविधान के विघटित आचरण रखने वाले संगठनों को सत्ता से बेदखल करने करने का कार्य करेगा । इस सम्बन्ध में एल०एल० जे०एम० मैथोडिस्ट चर्च कानपुर में राष्ट्रपति का सम्बोधित एक ज्ञापन द्वारा पुलिस आयुक्त कानपुर को प्रेषित किया गया । जिसको प्राप्त करने हेतु एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अकमल खा कमिश्नर के प्रतिनिधि के तौर पर लेने आये जिन्होंने आश्वासन दिया कि आपका यह मांग पत्र राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित किया जायेगा । जिसमे मुख्य रूप से चर्च के पुर्ननिर्माण बी०डी०ओ० के विरुद्ध कार्यवाही लिखित आश्वासन कि भविष्य में तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह मांग रखी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक मायूर अहमद जामई अध्यक्ष पास्टर डायमंड युसूफ, प्रवक्ता एवं संस्थापक हाजी मो० सलीम, महासचिव मानसिंह बग्गा सुधीर श्रीवान बौद्ध , संजीव साइलस, स० राजेन्द्र सिंह नीटा, पादरी जीनी स्टीफन, अश्वनी कुमार ,राष्ट्रीय राजनीतिक संयोजक सजीव सैलस सैददा मो० अतहर हाजी रिजवान अंसारी, मनोज मकर्टिस, मोनिका विलियम, भाई राहुल जेम्स भाई सुमित मैसी, राजू विलियम स० गुरुबख्श सिंह, स० प्रतिपान सिंह बिल्ला, पास्टर मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply