कानपुर । थाना चौबेपुर अंतर्गत 08 पुलिसकर्मियों के शहीद करने वाला 5 लाख रु0 का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे नि0 बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर नाटकीय तरीके से उज्जैन,मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार किये जाने के पश्चात पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा बाय रोड कानपुर लाया जा रहा था । आशा के अनुरूप आज दिनांक 10.07.2020 को कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का उक्त वाहन अनियंत्रित हो कर दुर्घटना पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त व पुलिस जन घायल हो गये । इसी दौरान अभि0 विकास दुबे उपरोक्त ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश की पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, उपरोक्त विकाश दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गयी है ।
किसी अपराधी की एनकाउंटर की पुरानी पठकथा पुलिस द्वारा विकास दुबे पर भी लिखी गई । इस एनकाउंटर ने जाने कितने खाकी,खादी को सम्भवता बचा लिया गया है । इस एनकाउंटर से न जाने कितने सवाल अनसुलझे रहे गए ।
जो विकास दुबे के साथ दफन हो गए ।
Leave a Reply