कानपुर । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल को नोटबन्दी व जीएसटी के बाद छोटे व्यापारियों व आढ़तियों पर एक और बड़ा प्रहार बताते हुए व बिल के द्वारा आढ़तियों का चित्रण बिचौलिए,खलनायक व शोषण करने वाला चित्रित करने के विरोध में आज उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री का चित्र लेकर बिल की प्रतियों का दहन कार्यक्रम रखा गया पर प्रशासन को इसकी खबर लग गई और जलाने से पहले कोतवाली पुलिस ने व्यापारियों से चित्र व प्रतियाँ छीन ली गईं । उसके बाद व्यापारी बड़े चौराहे पर नारेबाजी करने लगे तब व्यापारियों को पुलिस कलेक्टरेट ले गए जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जिस तरह मीडिया में सरकार आढ़तियों के लिए बिचौलिया जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके आढ़तियों को खलनायक व शोषण करने वाला चित्रित कर रही है,उससे व्यापारियों में भयंकर आक्रोश है । सरकार का यह काम निंदनीय है और छोटे व्यापारियों व आढ़तियों के लिए अपनी असली नीयत को प्रदर्शित करती है । जो भाजपा कभी आढ़तियों को एटीएम कहती थी आज किसानों व छोटे व्यापारियों के शोषण के लिए अब आढ़तियों को बिचौलिया बता रही है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की केंद्र सरकार मंडी व्यवस्था को बर्बाद करने का काम कर,किसान व आढ़तियों के बीच दरार डालने का काम कर रही है । इस पूरे मामले में आढ़तियों को किसानों के दुश्मन की तरह पेश किया गया है जबकी किसान को जब इलाज,शादी,पढ़ाई आदि के लिए धन की ज़रूरत पड़ी तो आढ़ती ही खड़े मिले । केंद्र सरकार आढ़त व्यवस्था को बर्बाद कर किसानों को पूजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है ।सरकार ने मंडियों में करोड़ों रुपये की दुकानें बेचीं हैं,और इन दुकानों की खरीदारी करने वाले आढ़तियों से 4 प्रतिशत फीस देनी पड़ी ,जबकि अब मंडियों से बाहर कोई भी किसानों से फसल खरीदता है तो उस पर किसी प्रकार का न तो कोई लाइसेंस वैध किया गया है और न ही किसी प्रकार का टैक्स ही लागू किया गया है,जो कि गलत है और छोटे आढ़तियों के साथ धोखा है । किसान बिल में ये भी कहा गया है कि किसान अपना माल कहीं भी बेच सकता है और हर इलाके लिए कोई मार्किट फीस नही लगेगी,जबकि किसान तो पहले भी अपना माल कहीं भी बेच सकता था । सरकार औचित्यहीन बातों से किसान और आढ़तियों के संबंध खराब करना चाहती है । प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की ये सरकार एक देश और एक विधान की तो बात करती है,लेकिन उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ अपने से जुड़े बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुचाना है और देश के छोटे मध्यम व्यापारियों,किसानों व मज़दूरों को बर्बाद करना है । सरकार से मांग की गई कि आढ़तियों से टैक्स के रूप में ली जा रही अवैध वसूली ओर एच. आर.डी. एफ. समाप्त की जाए ।
सरकार ने मंडियों में करोड़ों रुपये की दुकानें काटी हैं,ओर इन दुकानों की खरीदारी करने वाले आढ़तियों ने 4 प्रतिशत तक फीस दी जो कि वापस होनी चाहिए । नरमा बाजार, सरसों की सरकारी खरीद भी आढ़तियों के माध्यम से ही की जाय । अभिमन्यु गुप्ता,जीतेन्द्र जायसवाल, विनय कुमार,शुभ गुप्ता,मनोज चौरसिया,सहज प्रीत सिंह,शेषनाथ यादव,अश्वनी निगम,गुड्डू यादव,आजाद खान,राजेन्द्र कनौजिया,विवेक श्रीवास्तव दीपू आदि थे ।
Leave a Reply