कानपुर । घाटमपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी के लिए व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने समर्थन मांगा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी व वैश्य समाज विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव का समर्थन करेगा।समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव,उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता व वैश्य महासंगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने पतारा में प्रेस वार्ता में व्यापारी व वैश्य समाज के एकजुट होने का दावा किया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी को घाटमपुर विधानसभा का व्यापारी व वैश्य समाज अपना वोट देगा क्योंकि व्यापारी व वैश्य समाज को अब केवल अखिलेश यादव से ही उम्मीद है।आज जितना व्यापारी व वैश्य समाज परेशान है उतना इतिहास में कभी नहीं हुआ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी व वैश्य समाज की इस खराब स्तिथि के लिए भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार है।नोटबन्दी व जीएसटी से परेशान व्यापारी समाज को लौकडाउन में भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ा पर भाजपा की सरकार ने कोइ मदद नहीं की।लौकडाउन के दौरान मोराटोरियम पर भाजपा सरकार ने ब्याज लिया।भाजपा सरकार ने बिजली की दरें बढ़ा दीं। आए दिन व्यापारियों से अपराध बढ़ रहे हैं और भाजपा सरकार व पुलिस के संवेदनहीन रवैये की वजह से व्यापार करना मुश्किल हो चुका है।इस वक़्त टीसीएस का जमा होना पूंजी को फ़साएगा क्योंकि पहले ही नकदी की समस्या है।व्यापार बचाना है तो अखिलेश सरकार लाना है । 20लाख करोड़ के पैकेज से किसी को भी 1 रुपये की मदद नहीं मिली।पुराने सोने की बिक्री पर भी इस वक़्त टैक्स लगाना परेशान परिवारों को और परेशान करने जैसा है।सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी जानता है कि उसके साथ गलत हो रहा है और जब वो आवाज़ उठाए तो उसपर मुकदमे लगाए जाते हैं । प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही है।हर घर हर दुकान में अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाया जाएगा।वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापारी व वैश्य समाज अखिलेश यादव पर ही भरोसा करता है।आज उसको अपने परिवार और भविष्य की चिंता है इसलिए वह चाहता है कि अब प्रदेश में अखिलेश यादव की ही सरकार बने।संजय बिस्वारी ने बताया कि लगातार घाटमपुर उपचुनाव में अभिमन्यू गुप्ता के नेतृत्व में दुकानदारों व उद्यमियों के बीच प्रचार किया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,विनय कुमार,शुभ गुप्ता, सहजप्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,मो इमाममुद्दीन,समीर खान आदि थे
Leave a Reply