
कानपुर । बढ़ती ठंड को मद्देनजर रखते एवं रेड अलर्ट की घोषणा होते ही दिनांक 22/01/2022 शनिवार को इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुद्रतुल्लाह खान के निर्देश पर कानपुर महानगर की सड़को पे ठंड में ठूठर रहे गरीब असहाय लोगों को कम्बल बाटे । इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष शाहबाज खान ने बताया कि बेहद ठंड के चलते उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशानिर्देश अनुसार ये कम्बल वितरण का कार्यक्रम हुआ, साथ की इंसानियत वेलफेयर सोसायटी पूरे उत्तर प्रदेश में जिसको ब्लड की जरूरत होती है उसे फ्री ब्लड प्रोवाइड कराती है, और कम्बल वितरण के बाद अब उनका ध्यान उन बच्चो पर है जिनके पास इतनी ठंड में पहनने को चप्पल तक नहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक यश प्रताप सिंह (अंशुल ठाकुर), जिला अध्यक्ष शाहबाज खान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अफाक, सदस्य शुजाउद्दीन, रेहान अली, अनस परवेज, अधिवक्ता फैजान अहमद साथ आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply