याद ए हुसैन जिक्र ए शहिदाने कर्बला जुही लाल कॉलोनी मे आयोजित हुआ जलसा
शाह मोहम्मद
कानपुर आज अंजुमन गुलामान ए रसूल द्वारा जूही लाल कालोनी सद्भावना पार्क के पास याद ए हुसैन जिक्र ए शाहिदाने कर्बला का जलसा आयोजित हुआ।
जिसमे मुख्य वक्ता हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फरहान खान फरीदी मिस्बाही ने कर्बला का बयान करते हुए कहा कि इमाम हुसैन रजि. ने जिस तरह सब्र करते हुए अपना नाना जान पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.के उम्मतियों को सब्र का पैगाम दिया।
हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अनवर खान क़ादरी
ने कहा कि इस्लाम जिन्दा हुआ तो कर्बला मे इमाम हुसैन की शहादत के बाद आज इस्लाम के मानने वालों को इमाम हुसैन के पैगाम के मुताबिक अपनी जिन्दगी गुजारनी चाहिए।
जलसे की सरपरस्ती हज़रत हाफिज़ व कारी शब्बीर हुसैन बरकाती ने की एवं जलसे की शुरुआत तिलावत ए कुरान पाक से हज़रत हाफिज़ व कारी आसिफ रज़ा अज़हरी ने की।
जलसे मे निजामत जनाब अकरम रज़ा तूफानी ने की।
नातख्वानी यूसुफ रज़ा कानपुरी, वारिस चिश्ती, अज़हर नूरी, हारून रज़ा व अन्य लोगों ने नात पढ़ी, इस दौरान
मौलाना अन्सार रहमानी हाफिज़ कफील हुसैन, मौलाना मतिउर्रहमान, इखलाक अहमद डेविड, मुन्ना जादे, इनायत अली खान, आमिर, राजू खान, जाहिद अली, इरफान रसूल फिरोज, रौशन, चाँद बाबू, नौशाद, तूफैल वारिस, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद आसिफ खान, फैज़ बेग़, शावेज़ खान, नवेद अन्सारी, इज़हार, पीर मोहम्मद, वासीक, शिबू, नियाज़ अहमद, गुड्डू पठान, मोनू पठान, महताब आलम, पप्पू, आफताब, शफी मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply