
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त विपक्षी दलों के नेताओं ने जद नेता हामिद हुसैन उनके विकलांग बेटे आकिल पर झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में इंस्पेक्टर थाना बाबू पुरवा के खिलाफ कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन एसीपी आलोक सिंह को सौंपा । निष्पक्ष विवेचना कराने की मांग की नेताओं ने कहा कि नर्सिंग होम संचालक नाजिम अली से सांठगांठ करके इंस्पेक्टर ने बिना वादी के हस्ताक्षर टाइप सुदा तहरीर पर फर्जी झूठा मुकदमा लिखा दिया जबकि हामिद ने विगत 5 अक्टूबर नर्सिंग होम संचालक व उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी इंस्पेक्टर बाबू पुरवा पर विपक्षी से मिलकर मोटी रकम लेकर एफ आई आर दर्ज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपकर निष्पक्ष विवेचना कराने तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करा कर उन्हें दंडित किए जाने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में सुरेश गुप्ता, बैकुंठ नाथ यादव, प्रदीप यादव, बबीता वर्मा, आमिर गुलाम, आलीमा, रूपाली, हाशमी परवेज आदि लोग थे।
Leave a Reply