
कानपुर । बाराए इसाल ए सवाब इज्तिमा राजा बैंकट हाल रूपम चौराहा पर मुनक़्क़ीद हुआ जिसमें शहर के तमाम उलमाओं ने शिरकत की । यह इज्तिमा मरहूम सय्यद सरताज अहमद अत्तारी(बापू) की बरसी पर मनाया गया,इज्तिमा की शुरुआत कुरान ए पाक की तिलावत से शुरू हुआ जो रात तक चला बाहर से आए हुए उलमाओं ने उनको याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश किया शफियाबाद मस्जिद के पेश इमाम ने उनकी जाहिरी ज़िंदगी पर रोशनी डालते हुए उनकी ज़िंदगी पर बयान किया । शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही ने उनको खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनकी ज़िंदगी के बारे में लोगो को बताया,देर रात दुआ के बाद इज्तिमा खत्म हुआ । उपस्थित रहे लोग शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही, शफियाबाद मस्जिद के पेश इमाम कासिम हबीबी,कारी अनीस साहब,आरजू अत्तारी,नगीना अत्तारी, अकरम अत्तारी सय्यद आरिफ अत्तारी आदि लोग रहे ।
Leave a Reply