
इटावा । अक्सर विवादों में रहने वाली पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है । प्रसिद्ध काली वाहन मन्दिर में कई वर्षों से सेवा कर रहे बुजुर्ग की मंदिर में आकस्मिक मौत हों गयीं । कोतवाली इंस्पेक्टर, टीटी चौकी प्रभारी इमरान ने बुजुर्ग को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मृत शय्या तैयार कर उनके शव को कंधा देकर उनके परिजनों तक पहुंचाया पुलिस द्वारा मृतक को कांधा देने का वीडियो सामने आया है । जनता ने पुलिस के इस मानवीय पहल की हर ओर सरहाना हो रही है।
मन्दिर के मुख्य द्वार पर आकस्मिक मौत
चैत्र नवरात्र पर शहर के सिद्ध काली वहान मन्दिर पर कई वर्षों से सेवा कर रहे बुजुर्ग प्रमोद कठेरिया निवासी एसडी फील्ड की बीते शनिवार को मन्दिर के मुख्य द्वार पर अचानक से मौत होगयी। इस घटना से मन्दिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। दर्शन करने आये लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर चौकी इंचार्ज इमरान फरीदी मौके पर पहुँचे मृतक की काफी देर तक शिनाख्त नही हो सकी जिस पर कोतवाल टीपी वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे जहां कोतवाल और चौकी प्रभारी ने शव का क्रियाक्रम करने का विचार बनाया और घटना स्थल पर ही धर्मिक रीतिरिवाजों के साथ म्रत्यु शय्या की तैयारी करने में जुट गए।
पुलिस ने शव को कंधा देकर परिजनों के सुपुर्द किया
इसी दौरान पुलिस की खोजबीन मे मृतक के परिजनों की सूचना पुलिस को मिली जिसमें बताया गया कि मृतक के बीबी बच्चा नही है । वह शहर के ही निवासी अपने भतीजे अरविंद, सदैव के घर रहता था । उसके बाद पुलिस ने अर्थी को कांधा देते हुए । मृतक के शव को शव वहान से उसके घर लेजाकर भतीजे के सुपुर्द किया और घटना की जानकारी दी। पुलिस के इस मानवीय कार्य को देखते हुए मृतक के भतीजे और जनता ने पुलिस की प्रसंशा की है ।
Leave a Reply