कानपुर । इटावा जिला व शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक की समीक्षा व राष्ट्रीय चेयरमैन के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमें उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए । बैठक को सम्बोधित करते हुए डेविड ने कहा कि 6 सितम्बर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी साहब के प्रथम लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत करने व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में 6 सितम्बर को लखनऊ परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन में शामिल होने की बात कही जिस पर बैठक में मौजूद सभी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया इटावा से सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल होगे ।
डेविड ने कहा आज अल्पसंख्यक पूरी तरह से काँग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है जो पार्टियां केवल वोट लेने का कार्य कर रही थीं उन्होंने अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया है।अल्पसंख्यकों व जनहित के कार्यों जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़कों पर संघर्ष को गति प्रदान करनी होगी तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न होगा । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पल्लव दुबे, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद कुरैशी, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष साजिद अली, रफत अली खान, सरवर अली, अकील, अजमल कुरैशी, बब्लू राईन, अशरफ रंगरेज, शाहिद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply