कानपुर । लॉकडाउन से परेशान भूखे प्यासे गरीब प्रवासी मज़दूर अपने-अपने गांव जाने की इच्छा लिये सैकड़ों किलोमीटर दूर से चल कर जब कानपुर पहुंचे तो सूबे की प्रमुख सामाजिक संस्था मुस्लिम वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने झकरकट्टी बस स्टेशन पहुंचकर प्रवासी मज़दूर को खाने का पैकेट,फल,जूस,बिस्कुट,पानी आदि खाने पीने का सामान वितरित किया ।
खाने के पैकेट पाकर मज़दूरों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बहुत दुआ दी ।
संस्था के सदर मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती ने एक मज़दूर को खाने का पैकेट देते हुए उससे सफर के बारे में पूछा तो उसने बताया की वो लोग गुजरात से आ रहे है और रास्ते भर कहीं भी खाने का कोई सामान नहीं मिला,खाने का पैकेट पाकर उसके आंसू छलक पड़े ।
वासिक़ बेग ने बताया कि इस बार मुस्लिम सामाज ईद नहीं मना रहा है बल्कि गरीब लोगों की हर तरह से मदद की जा रही हैं ।
पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मुहम्मद आदिल,डॉ तारिक़ शमशाद,डॉ शारिक,मुहम्मद ज़िबरान,राहिल खान आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply