कानपुर । ईद के पावन पर्व पर पूर्णा योद्धाओं / कर्मचारियों का सम्मान क्षेत्रीय निवासियों द्वारा कर्नल गंज में 40 सफाई कर्मचारी/कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पार्षद पति मुरसलीन कहां भोलू द्वारा किया गया अभी ।40 सफाई कर्मचारी योद्धाओं को रूपटटा, मास्क, मेडल, बिस्कुट, नगर पुरस्कार व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारी/कोरोना योद्धाओं में प्रमुख रूप से सफाई नायक मोहम्मद आरिफ, कर्मचारी हरिलाल रति भान शांति सुशीला सुनीता रामस्वरूप मुकेश विनय अजय सोनू श्याम कुमार देव कुमार हरीश चंद्र संदीप, सहित 40 लोगों को सम्मानित किया गया।
वार्ड 110 पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू ने कहा आज पूरे क्षेत्र में रात दिन मेहनत कर सफाई का काम कर रहे योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर क्षेत्र की सफाई करने का काम कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा रखा है, जिसमें कानपुर नगर भी अछूता नहीं है, कोराना मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिये सफाई कर्मी दिन रात एक कर नगर को साफ सुथरा रखने का काम कर रहे हैं। पार्षद पति मुरसलीन का भोलू ने सभी को तिंरगा रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।40सफाई कर्मवीर योद्धाओं को गिफ़्ट पैकेट दिया।
जिसमें प्रमुख रूप रईस, मुन्ना, अजहर मोहम्मद हफीज सलीम चांद लकी मास्टर अयूब शादाब शफीक ताबिश मंजूर चौधरी कलीम अंसारी बबलू युसूफ लखन मौजूद रहे।
Leave a Reply