आज़म महमूद
कानपुर 12 अक्टूबर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग कई वर्षों से कर रहा है, शराब की दुकानें बंद कराने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के अगुवाई मे जिलाधिकारी से मिला व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उनमे शराब की दुकाने बंद न होने को लेकर नाराज़गी थी वो हाथों में तख्तियां लिये थे व नारेबाजी कर रहे थे प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला व उनको बताया कि पूरी दुनियां मे अखलाक, मोहब्बत, इंसानियत का पैगाम देने, बुराईयों से बचने की सीख देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा नफरत करते है वो नशा-शराब है जिसके वो हमेशा खिलाफ रहे, नशा शराब से इंसान अपने जिस्म के साथ-साथ अपने परिवार को नुकसान पहुंचाकर अपना घर बर्बाद कर लेता है ।
पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शहर मे जशन ए चिरागां होता है मस्जिदों-घरों व शहर को सजाया जाता है रोशनी से चमकते शहर में मस्जिदों घरों मे लोग इबादत करते है व कानपुर नगर मे ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता है ।
हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप वर्षों से कर रहा है उलेमा ए दीन, मुस्लिम संगठन व शहर के सभी मज़हब के मानने वाले भी ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने का समर्थन कर रहे है । इतने वर्षों से मांग पर अमल न होने पर मुसलमानों के साथ कानपुर की आवाम मे भी नाराज़गी है। दुकानें बंद होने से नशा शराब के खिलाफ पैगाम शहर से पूरे सूबे मे जाएगा । प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौपा प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि वर्षों से ग्रुप की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श करने का विश्वास दिया व आज ही ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, अयाज़ अहमद चिश्ती, महबूब आलम खान, शबनब आदिल, सैय्यद फैज़ अजीज़ी, एजाज़ हुसैन सब्लू, हसीना बेगम, इमरान पठान, महताब आलम, हसीन खान, शाहरुख खान, एजाज़ रशीद, आदि मुख्य रुप से थे।
Leave a Reply