शाह मोहम्मद
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे आज अपने तय शुदा प्रोग्राम मे समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने, जल, पेड़-पौधों का महत्व, बेटियों को इल्म दिलाने व हिन्दू-मुस्लिम एकता को मज़बूत करने का संदेश जागरुकता रैली निकाल कर दिया।
जुमा की नमाज़ के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी /मेम्बर के साथ नमाज़ी मोहम्मदी मस्जिद तलाक महल पहुंचे जहां पूरी दुनिया मे गरीबों, मज़लूमों के मददगार, इंसानियत-मोहब्बत की सीख देने वाले हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत उनके संदेश (पैगाम) को आम करने के लिए समाज की बुराइयों को दूर करने, शिक्षा व सभी मज़हबों से मोहब्बत करने का दिया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बरों के साथ नमाज़ी हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमे *नशा-शराब से दूर रहे, सट्टा से बचें, जुआं से दूर रहे, पड़ोसी का हक़ अदा करना, मुल्क से मोहब्बत करें, Save Girls Save Nation, Save the trees Save the world, Save Water Save Life, हिंदू मुस्लिम एक है, पेड़-पौधों मत करो नष्ट साँस लेने मे होगा कष्ट, पानी पृथ्वी का खून इसे यूं ही न बहाये, सभी बुराइयों का हल अल्लाह का घर, The Key NAMAZ Success, नमाज़ कायम करों, सुन्नतों पर अमल करों* आदि नारे लिखे थे जागरुकता रैली तलाक महल, बेकनगंज, रुमप चौराहा, दलेल पुरवा, हीरामन पुरवा, दादामियाँ चौराहा व विभिन्न इलाकों से होता हुआ मोहम्मदी मस्जिद पर समाप्त हुआ।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम ने मानवता की सेवा की इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए जो कार्य किये उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने उनके बताए रास्ते पर चलकर ही दुनिया मे इंसानियत, शांति, सदभाव कामम रखा जा सकता है
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड मोहम्मद रफीक, रिज़वान हामिद, शफाअत हुसैन डब्बू, इरफान अशरफी, अफज़ाल अहमद, शाह आलम, मोहम्मद वसीक खान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद फैसल, इरशाद, दिलशाद अली, मोहम्मद अल्ताफ, मुजीब ज़ाफरी, मोहम्मद शाहनवाज़, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, फाजिल चिश्ती, मोहम्मद जीशान खान, अयाज़ अहमद चिश्ती, दानिश खान चिश्ती, फरहत अहमद, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद शमशाद कुरैशी, मोहम्मद रिज़वान अंसारी, मोहम्मद शहंशाह, उवैस बाबू, मोहम्मद शेखू, एजाज़ रशीद, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद इस्लाम खान, मोहम्मद सूफियान आदि मुख्य थे।
Leave a Reply