अनीस/सिद्धार्थ
कानपुर:-ईश्वरीगंज गांव जहाँ की ज़मीन से देश के एक बड़े अभियान “स्वछता ही सेवा” की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करने जा रहे हैं । तथा देश भर में स्वछता के लिए काम करने वाली सात विभूतियां अपने अनुभव बताएंगी राष्ट्रपति ,राज्यपाल,मुख्यमंत्री,मंत्री कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगये
देश के प्रधानमंत्री देश मे स्वछता अभियान पे काफी समय से कार्य कर रहे है
राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम के मद्दे नज़र नगर निगम ने ईष्वरी गंज और उस के आस पास 500 सफाई कर्मचारी लगाए गए ।
शासन प्रशासन ने चिराग तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ किया है क्योंकि कर्यक्रम स्थल को तो स्वछता अभियान से जोड़ते हुए चकाचक कर दिया पर कार्यक्रम स्थल से चंद कदमो दूरी पर ही गांव की गलियों मे जल भराव काफी समय से है।जो इन अधिकारियों को नही दिखा क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई न हुई तो उन्होंने ने मोके की नजाकत को देखते हुए आज स्थानीय जनता ने जल भराव की समस्या को लेकर बवाल कर दिया।स्थिति को देख प्रशासन की पोल खुल गयी।जो प्रशासन कई दिनो से कार्यक्रम स्थल पर उचित व्यवस्था की बात कह रही थी आज गांव के लोगो ने हंगामा कर दिया।गांव वालो ने इसका कारण शासन प्रशासन की और गांव के प्रधान की नाकामी बताई ।गाँव वालो ने बताया की गांव का प्रधान आकाश वर्मा कभी गांव की ओर ध्यान नही देता।और गांव के विकास के लिये आने वाली सरकारी राशि का बंटवारा अधिकारी और प्रधान मिल कर लेते है।विकास के नाम पर केवल सरकारी फाईलों मे ही लिखा पढी की जाती है।आज तक प्रधान गांव के किसी भी व्यक्ति से मिलने नही आता और जो भी उनके पास समस्या लेकर जाता है उसे भगा दिया जाता है।
समस्या लेकर जब गांव वाले राष्ट्रपति से मिलने जा रहे थे तो अधिकारियों ने उन्हे वही रोक लिया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।ये समस्या ऐसे गांव की है जहां से ईंट बड़ा अभियान का आगाज़ हो रहा है ।आज भी कई गांव ऐसे है जो ऐसी अनेकों समस्याओं से पटे पड़े है और शासन प्रशासन शिकायतकरने के बाद भी कोई कार्यवाही नही करता।
Leave a Reply