
60 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माने के रूप में 30,670 रु. वसूले गए
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
उप मुख्य यातायात प्रबंधक,कानपुर के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर संतोष कुमार त्रिपाठी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खानपान स्टालों पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, कार्यरत कर्मचारियों के वांछित प्रपत्रों की सघन जांच की, साथ ही ओवरचार्जिंग तथा प्लेटफार्म पर अनाधिकृत /अवैध वेंडिंग के रोकथाम हेतु वाणिज्य टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के कोचों तथा पेंट्रीकार (ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में)की भी जांच की गई। इस दौरान गाड़ी संख्या 19410 (GKP-ADI Exp) के प्लेटफार्म 07 पर जांच के दौरान ट्रेन साइड वेंडिंग के कांट्रेक्टर के पास बिना अनुमोदित एक्वा रैली ब्रांड पानी की 12 गत्ते (144 बोतल) पाये गए जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु पार्सल कार्यालय में जमा कराया गया,साथ ही अपने निर्धारित वेशभूषा तथा स्थान,पर नही पाये जाने वाले कुल 06 वेंडरों एवं अनियमित यात्रा तथा गंदगी फैलाते हुए पाये जाने वाले 54 व्यक्तियों कुल 60 व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माने के रूप में कुल 30,670/रू.वसूल किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक, संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा यात्रियों को गाड़ी/ स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाने, उचित यात्रा प्राधिकार पत्र/टिकट लेकर ही यात्रा करने,गाड़ी/ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने हेतु जागरूक किया गया।

Leave a Reply