कानपुर । कानपुर मंडल के मुख्यालय कानपुर नगर में शिक्षा भवन का निर्माण कराने के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर के माध्यम से प्रेषित किया ।
उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री ने एक विज्ञप्ति में दी हैं । विज्ञप्ति में बताया गया कि कानपुर नगर के राजकीय इंटर कालेज चुन्नीगंज परिसर में शिक्षा भवन निर्माण हेतु पूर्व में अनुरोध किया गया था । जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन ने धन भी आवंटित किया था परंतु आवंटित धन से राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज कानपुर की बाउंड्रीवाल बनवा दी गयी और शिक्षा भवन की मांग पूरी नही हुई, जिससे शिक्षा जगत के कार्यालय दूर दूर स्थित है संगठन के महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पुनः पत्र लिख कर कानपुर मंडल के शिक्षा निदेशक एवं कानपुर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शिक्षा भवन बनाने की मांग की है ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष अफजाल अहमद, डॉ० दिवाकर मिश्र, इतदार अहमद, राहुल सेंगर, अशोक शुक्ला, अजित कुमार, आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply