कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल आज नगर आयुक्त के बुलावे पर उनके कार्यालय में मिला तथा नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाओं की समस्याओं के समाधान करने हेतु वार्ता की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने वार्ता के बाद एक विज्ञप्ति में दी है। वार्ता में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्यो / प्रधानाचार्योंओं को ग्रेड पे देने, एल०टी० वेतनक्रम के सहायक अध्यापकों की प्रवक्ता पदों पर पदोन्नतियाँ करने, वित्तविहीन विद्यालयों की 13 शिक्षिकाओं को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन निर्धारण करने, नियमित पदों पर नियुक्त 10 शिक्षिकाओं को स्थायीकरण करने, नगर निगम माध्यमिक विद्यालय जूही, कानपुर में प्रधानाचार्या की नियुक्ति करने तथा इन चारों विद्यालयों की प्रधानाचार्योंओं को प्रधानाचार्या पद का वेतन देने की पेशकश वार्ता में की गयी।वार्ता में प्रमुख रूप से महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित, उपाध्यक्ष अफजाल अहमद, कुछ मुन्नी देवी शुक्ला, मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, राजाराम, राजेन्द्र विक्रम सिंह, दुर्गेश नन्दिनी, छाया सिंह आदि मौजूद थे।
Leave a Reply