आज़म महमूद
कानपुर: हजरत मौलाना मुफ्ती मुस्तफा रजा खां कादरी बरकाती नूरी मुफ्ती आजमें हिंद रह. की बारगाह में सिराज अकीदत पेश करने के लिए उस मुफ्ती आजमें हिंद उस मुफ्ती आजमे हिंद मोहम्मदी मस्जिद चौराहा तलाक महल में मुस्लिम इस्लाही जमाअत 8 के तत्वाधान में कर्ल 24 सितंबर बरोज सोमवार बाद नमाजे ईशा आयोजित होगा।
ये जानकारी ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद शाह आजम बरकाती व जलसे से संयोजक मुश्ताक अहमद नूरी ने संयुक्त रूप से दी।
जलसे को संबोधित करने के लिए बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशी हजरत सैयद मोहम्मद ताहिर मियां साहब, हजरत मौलाना इमामुद्दीन रजवी- प्रतापगढ़, हजरत मौलाना अब्दुल रहीम गोंडवी- खतीब व इमाम मोहम्मदी मस्जिद तलाक महल, हजरत मौलाना शहबाज अनवर नूरी- मुफ्ती आजम कानपुर, हजरत मौलाना मोहम्मद कासिम हबीबी बरकाती- खतीब व इमाम जामा मस्जिद शफियाबाद, हजरत मौलाना मीकाईल जियाई- खतीब व इमाम मस्जिद मौलवी आबिद हुसैन बेकनगंज, हजरत मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही- खतीब व इमाम मस्जिद तकी मिश्री बाजार, हजरत मौलाना महताब आलम कादरी मिस्बाही- खतीब व इमाम मस्जिद बशीर स्टेट, हजरत मौलाना मोहम्मद मुर्तजा शरीफी, हजरत मौलाना मोहम्मद शमीम अशरफी, हजरत मौलाना सूफी गुलाम हसन संबोधित करेंगे और बारगाहे रिसालत में कारी इकबाल अहमद बेग कादरी, मौलाना मकसूद आलम रजवी, हाफिज व कारी मोहम्मद कलीम अंसारी नात शरीफ का नजराना पेश करेंगे।
जलसे की अध्यक्षता काजी-ए-शहर कानपुर हजरत मौलाना आलम रजा खां नूरी व संचालन हजरत शब्बीर कानपुरी करेंगे।
ऑल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद शाह आजम बरकाती, मोहम्मद अजीम नूरी, मोहम्मद इरफान नूरी, हाजी वसी उल्लाह व हाजी सदाकत हुसैन रजवी एड० ने हजारों की तादात में शिरकत की अपील की
Leave a Reply