● 22 कर्मवीर योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा
कानपुर । भारत देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है,भारत देश में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ा दिया है, इस दौरान अपनी जान की परवाह न करके एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ के पदाधिकारियो व सदस्यों ने मास्क व सेनेटाइजर वितरित,अप्रवासी मजदूरों को लंच पैकट वितरित, गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री किट वितरित आदि सामाजिक कार्य पूरे देश में किया गया है। जिस पर पूरे देश में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने एंट्री करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की टीम के सदस्यो व नगर के कर्मयोगी योद्धाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।
एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में दस हजार से अधिक कोराना योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड सम्मान समारोह से सम्मानित किया जा चुका है ।
एटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि लाक डाउन के दौरान एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया की कानपुर टीम ने सराहनीय कार्य किया है,जिस पर एंट्री करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम भी कानपुर नगर में 22 कर्मवीर योद्धाओं,पत्रकारों,समाज सेवी,डाक्टरों,पुलिस प्रशासन को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित करने जा रही है । अपनी जान की परवाह न करके समाज के हर समुदाये के लोगों गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो की मदद किया है,ऐसे कर्मवीर योद्धाओं को नेशनल कोराना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । इसमें प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल,भारत गुजराल,आदित्य पोद्दार, कमल सिंह यादव,सुरेश चन्द्र द्विवेदी,अर्पित यादव,आकाक्षा द्विवेदी,चर्तुभुज मोहन,हिमांशु त्रिवेदी,मनोज राजपूत,सनी जायसवाल,ममता मिश्रा,मीना यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply