◆ गांधी जयंती पर रिया सिद्दीकी का सराहनीय कार्य
◆ जरूरतमंद महिलाओं क़ो वस्त्र वितरण किये
शावेज़ आलम
कानपुर । एआईएमआईएम रिया सिद्दीकी ने गांधीी जयंती के मौके पर छावनी विधानसभा क्षेत्र बाबुपुरवा,मीरपुर व बेकनगंज में महिलाओं को वस्त्र वितरण किया ।
रिया सिद्दीकी ने कहा गांधी जी अहिंसा व सत्य पुजारी तो थे परन्तु गांधी जी के मन में सेवा भाव भी था। गांधी जी की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए रिया सिद्दीकी ने वस्त्र वितरण किये । वस्त्र लेकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी दिखी ।
इस मौके पर टीम रिया सिद्दीकी से नगर महामंत्री शाहाना परवीन, नगर उपाध्यक्ष खातिजा फातिमा नगर सलाहकार सदस्य आहिना, नगर कार्यकारिणी सदस्य अरशिमा मौजूद रही।
Leave a Reply